शिवराज के कोरोना संक्रमित होने के बाद कमलनाथ का बड़ा बयान
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने उनके स्वस्थ होने की कामना के साथ ही उनपर लापरवाह होने का भी आरोप लगाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ”मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा, ”शिवराज जी , आपके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर काफ़ी दुःख हुआ. ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बस अफ़सोस इस बात का है कि जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे , तब आप कोरोना को कभी नाटक बताते थे , कभी डरोना बताते थे , कभी सत्ता बचाने का हथियार बताते थे।”
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की जनता के खिलाफ भाजपा और सिंधिया ने कोरोना संक्रमण के बीच साजिश रची थी। जिसके का खामियाजा मेरी सरकार गिराने के रूप मं कोरोना से लड़ने की तैयारी को हुआ था।