महिला लिपिक ने लगाए जिला परियोजना समन्वयक पर छेड़खानी के आरोप
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी पर विभाग की ही एक महिला ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने जिला परियोजना समन्वयक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. महिला की शिकायत पर अपहरण संचालक ने आरोपी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण के बाद मामले में जांच आगे बढ़ाई जा सकती है.
शिक्षा केंद्र में ही पदस्थ महिला लिपिक ने लगाए हैं आरोप
स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा केंद्र भोपाल में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ की शिकायत सामने आई है. शिक्षा केंद्र में ही पदस्थ महिला लिपिक ने जिला परियोजना समन्वयक राजेश बाथम पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. महिला ने शिकायत में कहा है कि आरोपी अधिकारी अश्लील हरकतें करते थे. देर रात तक ऑफिस में रुकने को लेकर दबाव भी बनाया जाता था. कुछ इस तरह की हरकतें भी अधिकारी की तरफ से की गई है, जिन्हें शिकायती पत्र में लिखना सही नहीं है. महिला ने पत्र में लिखा कि जब अधिकारी की अश्लील बातों को मानने से इंकार कर दिया तो अधिकारी की तरफ से परेशान करना शुरू कर दिया गया.
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की शिकायत
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की शिकायत
पीड़ित लिपिक महिला ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से पूरी मामले की शिकायत की है. पीड़ित महिला ने स्कूल शिक्षा मंत्री से जांच निष्पक्ष तरीके से कराने की मांग की है महिला ने स्कूल शिक्षा मंत्री से जांच समिति में महिला सदस्य को रखने की मांग की है. वहीं राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक लोकेंद्र जांगिड़ का कहना है कि छेड़छाड़ को लेकर महिला का शिकायती पत्र सोमवार की शाम को मिला है. पूरे मामले को लेकर जिला परियोजना समन्वयक राजेश बाथम से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले को लेकर सही तरीके से जांच कराई जाएगी. जांच के बाद ही पूरी बात स्पष्ट हो पाएगी.