ग्वालियर आ रहे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी स्वागत के लिए तो कांग्रेस विरोध के लिए तैयार
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. यहां उनका शाही स्वागत किया जाएगा. ग्वालियर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही निरावली गांव से उनका रोड शो शुरू होगा. दोपहर 2 बजे ये रोड शो पुरानी छावनी, मोतीझील, बहोड़ापुर शिंदे की छावनी, दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़ा तक आएगा. यहां सिंधिया मंसूर बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे.
दुल्हन की तरह सजाया गया है शहर
सिंधिया के स्वागत के लिए ग्वालियर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां 200 मंचों पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. करीब एक लाख बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. कार्यकर्ताओं का हुजूम पूरे ग्वालियर चंबल अंचल से जुट रहा है. राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का कहना है कि लंबे समय बाद ग्वालियर में केंद्र सरकार में बड़ा प्रतिनिधित्व मिला है. यही वजह है कि सिंधिया के प्रति लोगों की आस्था है. लिहाजा कार्यकर्ता पूरे ग्वालियर चंबल अंचल से उनके स्वागत के लिए जुट रहे हैं.
कांग्रेस विरोध में करेगी फूलबाग पर धरना
ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऐतिहासिक रोड शो की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने उनका विरोध करने की तैयारी की है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर सत्ता का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया के रोड शो के विरोध में कांग्रेस फूलबाग पर एक विशाल धरना आयोजित करेगी.
उनका दावा है कि अगले चुनाव में कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं है. न ही ये कोई चुनावी स्टंट है. वर्मा ने आरोप लगाया कि जब ग्वालियर में किसी धार्मिक आयोजन या अन्य पार्टियों के कार्यक्रम होते हैं तो प्रशासन और सरकार उनको अनुमति नहीं देती. लेकिन, अपने नेताओं के महिमामंडन के लिए रोड शो निकालने की इजाजत दी जा रही है. सज्जन सिंह ने कहा कि हम विपक्षी होने के नाते अपना फर्ज निभाएंगे और रोड शो का विरोध करेंगे.