प्रशासन से तंग आकर युवक ने कलेक्टर ऑफिस के परिसर में खाया जहर
दमोह से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.एक युवक ने देर शाम कलेक्टर ऑफिस परिसर में जहर खा लिया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया.
दरअसल जिले के रजपुरा में रहने वाले युवक प्रकाश यादव को गांव के ही गुंडे परेशान कर मारपीट कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस बात की शिकायत करने प्रकाश रजपुरा पुलिस थाने गया लेकिन थानेदार ने उसकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी.
प्रकाश मंगलवार को इस बात की शिकायत करने कलेक्टर ऑफिस आया लेकिन सुबह से शाम तक बैठा रहा और कलेक्टर से नहीं मिल पाया. जिसके बाद उसने कलेक्ट्रेट परिसर में ही जहर खा लिया. गंभीर हालत में प्रकाश को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया.
इस मामले में कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जनसुनवाई के दौरान कोई भी उनसे मिलने नहीं आया, न कोई समस्या उनके सामने आई है. प्रकाश के जहर खाने के बाद मामला सामने आया है. वहीं जिले के एस पी डी आर तेनिवार का कहना है की प्रकाश के द्वारा जहर खाने की वारदात उनके संज्ञान में आई है. जिस पर जांच कराई जा रही है.