उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन को मध्यप्रदेश का भी चार्ज
भोपाल। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद का भी प्रभार दिया गया है। राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश में ये कहा गया है कि जब तक मध्य प्रदेश के नये गवर्नर नियुक्त नहीं हो जाते, तब तक आनंदीबेन पटेल यूपी के साथ-साथ एमपी के राज्यपाल पद की जिम्मेदारी संभालेंगी। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का बीमारी के बाद निधन हो गया था।
बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया था।
लालजी टंडन को 2018 में बिहार का गवर्नर बनाया गया था। इसके बाद 2019 में उन्हें मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया। लखनऊ में लालजी टंडन की लोकप्रियता समाज के हर समुदाय में थी। वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी और अहम सहयोगी भी थे।