Religious

शुक्रवार को घर लाएं ये सामान, माँ लक्ष्मी भरेगी खाली तिजोरी

शुक्रवार का दिन दैत्य गुरू शुक्राचार्य और धन की देवी का आशीर्वाद पाने के लिए श्रेष्ठ माने गए हैं।आज हम आपको बता रहे है शुक्रवार को क्या खरीदना चाहिए । इस दिन घर लाएं ये सामान और भर ले अपनी खाली झोली और तिजोरी।माँ लक्ष्मी करदेगी आपकी सारी मुराद पूरी।

  • शुक्रवार की शाम को देवी लक्ष्मी चरणों में 7 कौड़ियां रख दें। पूजा करने के उपरांत उन कौड़ियों को वहीं रहने दें। आधी रात 12 बजे के बाद इन कौड़ियों को घर में गाड़ देने से घन संबंधी प्रत्येक परेशानियों का शीघ्र हल हो जाएगा।
  • बहीखाता खरीद कर उसे पश्चिम दिशा में रखें।
  • चांदी और पीतल से बना सामान उत्तर पूर्व दिशा में रखें।
  • बिजली से चलने वाले उपकरण पश्चिम उत्तर दिशा में टिकाएं।
  • अष्टधातु से बना स्वास्तिक खरीद कर घर के मुख्यद्वार पर लगाएं, प्रतिदिन उसका पूजन करें।
  • सोने का सिक्का खरीदें, जिस पर श्रीगणेश और देवी लक्ष्मी का चिन्ह अंकित हो। सामर्थ्य न हो तो चांदी का भी ले सकते हैं। उस सिक्के का विधि-विधान से पूजन कर तिजोरी में स्थापित करें।
  • गणपति बप्पा और महालक्ष्मी की प्रतिमाएं घर के मंदिर में स्थापित करें।
  • धन का वरदान पाने के लिए पानी का बर्तन खरीदें।
  • कारोबार में उन्नति के लिए धातु का दीपक खरीदें।
  • संतान से जुड़ी समस्या हो तो थाली या कटोरी खरीदें।
  • अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए धातु की घंटी खरीदें।
  • घर में सुख-शांति के लिए खाना पकाने का बर्तन खरीदें।

माँ लक्ष्मी आप सभी को सुख समृद्धि प्रदान करें ।
॥ जय माँ लक्ष्मी ॥