बैंक की गलती से युवक के खाते में आये 5.5 लाख रुपये, युवक बोला क्यों लौटाऊं मोदी जी ने भेजे हैं
बिहार के खगड़िया जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक ग्रामीण के बैंक खाते में गलती से साढ़े पांच लाख रुपए आ गए. शख्स ने इसे पीएम मोदी के 15 लाख रुपए की पहली किस्त समझकर खर्च कर दिया. जब बैंक वाले पैसे मांगने लगे तो शख्स ने लौटाने से साफ इनकार कर दिया. बैंक की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला खगड़िया के मानसी प्रखण्ड अंतर्गत बख्तियारपुर गांव का है. यहां ग्रामीण बैंक में रंजीत दास नाम के युवक ने खाता खुलवाया था. बैंक की गलती से युवक के खाते में साढ़े पांच लाख रुपए ट्रांसफर हो गए. खाताधारक रंजीत दास खाते में इतने रुपए देखकर बेहद प्रसन्न हो गया. कमाल की बात ये है कि उसने इसे केंद्र सरकार द्वारा मिली सहायता समझकर खर्च भी कर दिया.
इस मामले में जबरदस्त ट्विस्ट तब आया जब बैंक को गलती का अहसास हुआ. बैंक ने खाताधारक रंजीत दास को नोटिस भेजकर पैसे वापस मांगे. इसपर रंजीत दास ने ये कहते हुए पैसे लौटाने से इनकार कर दिया कि ये पैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिजवाया है. रंजीत ने जब बताया कि सरकारी मदद समझकर उसने रुपए खर्च कर दिए तो बैंककर्मियों के होश उड़ गए. आखिरकार बैंक ने युवक के खिलाफ FIR की और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.