Religious

घर मे धन चाहिये तो अपनाइये ये वास्तु टिप्स

वास्तु के अनुसार घर अगर नहीं होता है या घर मे रखी वस्तुएं अपने स्थान पर नहीं होती हैं तो कहा जाता है कि उस घर मे सुख समृद्धि निवास नहीं करती है.
घर को वास्तु दोष से मुक्त करने के लिये कभी भी घर मे ना रखें ये वस्तुयें-

टूटी हुई वस्तुएं

घर में टूटा हुआ या चटका हुआ गिलास, टूटे-फूटे बर्तन, शीशा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, फर्नीचर, पलंग, घड़ी, दीपक, झाड़ू, मग, कप, देवी-देवताओं के फटे चित्र, खंडित मूर्तियां आदि कोई-सा भी सामान घर में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में निगेटिव ऊर्जा का निर्माण होता है और व्यक्ति मानसिक परेशानियां झेलता है.

खराब तस्वीरें

ताजमहल, युद्ध, फव्वारे, झरने, हिंसक जानवर, कांटेदार पौधे, रेगिस्तान, सूखा पहाड़, सूनेपन को दर्शाते चित्र आदि तरह की तस्वीरें घर में नहीं होना चाहिए. इससे घर में उदासी, निराशा, कलह और अशांति के भाव पैदा होते हैं.

पुराने या फटे कपड़े 

अक्सर लोग घरों की अलमारी या दीवान में फटे-पुराने कपड़ों की एक पोटली रखते हैं. फटे-पुराने कपड़ों या चादरों से भी घर में नकारात्मक मानसिकता और ऊर्जा का निर्माण होता है.

कबाड़  

अक्सर देखा गया है कि लोग घर में अटाला या कबाड़ जमा कर रखते हैं. इसमें लोहे, प्लास्टिक और कांच की वस्तुएं ज्यादा होती है जोकि सही नहीं है. कबाड़ से कबाड़ा हो जाता है. घर में यदि प्लास्टिक है तो यह उर्जा का कुचालक होता है.

फटे जूते और चप्पल 

पुराने या टूटे हुए जूते-चप्पल आपको आगे बढ़ने से रोक देते हैं. इन्हें भी घर से निकाल दें.

पर्स या तिजोरी

पर्स फटा और तिजोरी टूटी हुई है तो कैसे लक्ष्मी की उपस्थिति होगी ? पर्स में चाबियां या किसी भी प्रकार की अपवित्र वस्तुएं न रखें. पर्स या तिजोरी में धार्मिक और पवित्र वस्तुएं रखें जिनसे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और जिन्हें देखकर मन प्रसन्न होता है.

टूटी या खुली अलमारी 

किताबें रखने या कुछ छोटा-मोटा सामान रखने वाली अलमारियों को बंद करने का दरवाजा नहीं है या उनमें कांच नहीं लगा है तो वह खुली मानी जाएगी.
माना जाता है कि ऐसी अलमारी के होने से हर तरह के कार्यों में रुकावट आती है और धन भी पानी की तरह बह जाता है.

पत्थर, नग 

कई लोग अपने घर में अनावश्यक पत्थर, नग, अंगुठी, ताबिज या अन्य इसी तरह के सामान घर में कहीं रख छोड़ते हैं. यह मालूम नहीं रहता है कि कौन-सा नग फायदा पहुंचा रहा है और कौन-सा नग नुकसान पहुंचा रहा है. इसलिए इस तरह के सामान को घर से बाहर निकाल दें. एक छोटा सा पत्थर भी आपके भाग्य को दुर्भाग्य में बदलने की क्षमता रखा है. यदि यह घर में रखा है तो इसकी उर्जा धीरे धीरे आपके घर के माहौल को बदल कर रख देगी.

वस्तुओं के अलावा ये भी घर में नहीं होना चाहिए…

दीवारों की दरारें 

घर की दीवारों को दरारें आ गई है तो उन्हें तुरंत ठीक करवा लें. इससे धन की हानी होती है और मानसिक शांति भी चली जाती है.

नल से पानी का टपकना

यदि घर के नल आदि ठीक नहीं है और उनसे एक एक बूंद पानी टपकता रहता है तो यह आर्थिक नुकसान का कारण बनता है. अक्सर लोग घर से बाहर जाते वक्त नल खुल्ला छोड़ जाते हैं यह भी हानिकारक है.

पूजाघर के बासी फूल 

घर में पूजा घर के बासी फूल, माला, बासी बत्ती बचे आदि को हटा देना चाहिए. यह भी आर्थिक नुकसान का कारण बनते हैं.