BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

भिंड में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले मंत्री ने कोरोना संक्रमित होने के बाद कहा, सपंर्क में आए लोग जांच करा लें

भोपाल। मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित होने के बाद संपर्क में आए लोगों से जांच करने की सलाह वीडियो द्वारा दे रहे हैं।
मंत्री जी चार दिन पहले (18 जुलाई) भिंड अपने गृह जिले में भव्य स्वागत में सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई थी। स्वागत के दौरान लोगों से खूब गले मिले। मंत्री भदौरिया इस दौरान शहर में कई जगह पैदल ही गए। इस दौरान कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद अब मिलने वालों और जनता से अपनी जांच कराने की सलाह भी दे रहे हैं। छोटे से शहर भिंड में अभी तक 423 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। संक्रमण रोकने के लिए जिले की उत्तर प्रदेश से लगती सीमाएं सील कर दी गई हैं।


भदौरिया के जो भिंड के जो वीडियो सामने आए हैं वे हैरान करने वाले हैं। पूरे दौरे के दौरान उन्होंने कहीं भी मास्क नहीं बांधा। हां, वे इतना जरूर कर रहे थे कि कहीं-कहीं पर गमछे से जरूर अपना आधा चेहरा ढक ले रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे भिंड पहुंचे मंत्री भदौरिया देर रात तक लोगों से मिलते रहे और इसके बाद उन्होंने सभा भी की। मंत्री अरविंद जितनी भी देर शहर में रहे, उन्होंने एक बार भी लोगों से अपने को दूर करने की कोशिश नहीं की।

मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल के अंतिम संस्कार में लखनऊ भी गए थे


मंत्री भदौरिया भिंड में अपने स्वागत के दौरान करीब 20 हजार लोगों के सीधे संपर्क में आए। इसके बाद 21 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने स्टेट प्लेन से लखनऊ गए थे।