Entertainment

केबीसी में हॉट सीट पर बैठना रेलवे अफसर को पड़ा भारी

कौन बनेगा करोड़पति में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना इस कंटेस्टेंट को पड़ा भारी. जी हां हम बात कर रहे हैं रेलवे अफसर देशबंधु पांडे की जिन्होनें बतौर कंटेस्टेंट केबीसी में भाग लिया और वहां से ₹3,20,000 इतने रकम जीत कर लौटे.

लेकिन देशबंधु पांडे को ये रकम जीतना बहुत महंगा पड़ गया है. पांडे के लिए माहौल ऐसा बना कि, केबीसी में जाने के दौरान रेल प्रशासन ने उन्हें कड़ी सजा दी. उन्हें रेलवे प्रशासन ने चार्जशीट थमा दी. इतना ही नहीं पांडे की 3 साल के लिए वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी.

दरअसल राजस्थान के कोटा रेल मंडल के स्थानीय खरीद अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात देशबंधु पांडे पर रेलवे प्रशासन ने बिना जानकारी दिए दफ्तर से गायब रहने और केबीसी में हिस्सा लेने का आरोप लगाया है.

रेलवे प्रशासन ने चार्ज शीट में लिखा है कि,बिना छुट्टी की परमिशन लिए ही आप 9 से 13 अगस्त तक गायब रहे. आपका यह रवैया काम के प्रति लापरवाही दर्शाता है. ऐसे में आप पर कार्रवाई की जानी चाहिए. अधिकारियों ने इस चार्जशीट में पहले से ही 13 अगस्त तक का जिक्र कर दिया. यह तभी संभव है जब अधिकारियों को पता हो कि कर्मचारी 13 अगस्त तक नहीं आएगा. इसका मतलब है पांडे ने 13 अगस्त तक अवकाश मांगा था. जो उसे नहीं दिया गया. 

रेलवे प्रशासन की ओर से इस तरह की कार्रवाई का कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव खालिद ने कहा है कि पांडे के साथ रेल प्रशासन ने ठीक नहीं किया है और इसके खिलाफ केस लड़ा जाएगा. वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई के बाद से फिलहाल देशबंधु ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है.