BhopalMadhya PradeshNews

बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यक्रम स्थल पर करंट लगने से युवक की मौत

छतरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी की रैली में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा कार्यक्रम में यह मौत का मामला सामने आया है. उनके कार्यकम के लिए बनाए गए एक स्थल पर टेंट व्यवसायी के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है. उसका शव रातभर मंच के नीचे पड़ा रहा. सुबह लोगों की नजर उस पर पड़ी.

मध्‍य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मंगलवार को अपने इलाके के दौरे पर थे. यहां जगह-जगह उनके कई कार्यक्रम थे. गौरिहार में भी उनकी सभा रखी गई थी. शर्मा के स्वागत और सभा के लिए यहां मंच बनाया गया था, लेकिन भारी बारिश के कारण कार्यक्रम नहीं हो सका.

सभा स्थल पर करंट


गौरिहार ब्लॉक परिसर में वीडी शर्मा का कार्यक्रम था. उसके लिए मंच बनाया गया था. प्रदेश अध्यक्ष और सांसद शर्मा के आने से पहले बारिश हो गई. इस वजह से मंच पर सभा नहीं हो सकी और कार्यक्रम को यहां से जनपद पंचायत के नए बने सभागृह में शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि, भारी बारिश के बावजूद मंच औऱ सभा स्थल पर लोगों की आवाजाही बनी रही. लगता है उसी दौरान यहां फैले बिजली के तारों से टेंट में करंट फैल गया और ये युवक उसकी चपेट में आ गया.

पिता की पहले हो चुकी है मौत


मृतक की पहचान अरविंद के तौर पर हुई है वो 18 साल का था. मृतक का शव रात भर मंच के नीचे पड़ा रहा. सुबह उस पर नजर पड़ी. अरविंद के पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. घर में उसकी मां और छोटी बहनें हैं. वो टेंट वाले के यहां काम करता था. उससे मिलने वाले पैसे से परिवार पाल रहा था.

परिवार पाल रहा था 18 साल का किशोर


घटना के बाद से परिवार का बुरा हाल है.  टेंट संचालक और आयोजकों की बड़ी लापरवाही युवक की मौत का कारण बन गई. घटना की सूचना मिलने पर  गौरिहार थाना पुलिस मौके पहुंची और उसने हादसे की जांच शुरू कर दी. परिवार और स्थानीय लोगों ने लगभग 2 घंटे तक अरविंद के शव को नहीं उठाने दिया. उनका कहना था कि कोई जिम्मेदार जन प्रतिनिधि या विधायक मौके पर आए. पुलिस के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद बड़ी मुश्किल से परिवार वाले मानें और शव को पीएम के लिए ले जाने दिया.