अगर आपको पेट्रोल के दाम ज्यादा लग रहे हैं तो आप तालिबान के पास चले जाइए – बीजेपी
महंगाई को लेकर देश का प्रत्येक नागरिक परेशान है. मौजूदा सरकार महंगाई को मुद्दा बनाकर ही सत्ता में काबिज हुई थी. लेकिन अब हर रोज बढ़ते दामों और महंगाई को लेकर बीजेपी के नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर आ जाता है. मध्य प्रदेश में एक जिला आता है कटनी. वहां से बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बड़ा ही बेतुका बयान दिया है. वह बोल गए कि अगर आपको देश में महंगाई से परेशानी है तो तालिबान चले जाइए. वहां 50 रुपए लीटर के हिसाब से पेट्रोल बिक रहा है.
दिक्कत है तो तालिबान चले जाएं
कटनी बीजेपी जिला अध्यक्ष रामरतन पायल शहर में मीडिया से संवाद कर रहे थे. इस दौरान मीडिया कर्मी ने उनसे देश और राज्य में बढ़ती महंगाई पर सवाल किया. इस पर वह बोले, अगर लोगों को यहां पेट्रोल का मूल्य बहुत ज्यादा लग रहा है तो वे सभी तालिबान चले जाएं, वहां पेट्रोल के दाम 50 रुपए लीटर है. गौरतलब है कि यह वही बीजेपी है जिसे कांग्रेस सरकार के वक़्त 60 रुपए प्रति लीटर दाम भी ज्यादा लगता है. और अब राज्य में पेट्रोल 110 रुपए से भी ऊपर बिक रहा है.
पेट्रोल का भाव 111 ही सही, लेकिन शांति तो है
बीजेपी जिलाध्यक्ष पार्टी के युवा मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ जाग्रति पार्क में पौधा रोपण करने पहुंचे थे. मीडियाकर्मी द्वारा महंगाई के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर भड़कते हुए उन्होंने गुस्से में जवाब दिया कि जिन्हें दिक्कत है, वे तालिबान चले जाएं. वहां 50 रुपए लीटर पेट्रोल है, लेकिन क्या कोई वहां जाने के लिए तैयार है? वहां के हालात किसी से छिपे नहीं, यहां पेट्रोल के दाम 111 रुपए लीटर जरूर है, लेकिन आप शांति से रह तो सकते हैं.