मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस प्रतीकात्मक तौर मनेगा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक दो दिन करने का फैसला किया है। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रतीक स्वरूप ही मनाया जाएगा। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण समारोह नहीं मनाएं जाएंगे और न ही स्कूलों में बच्चों को बुलाया जाएगा। बुधवार को हुई कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने ये फैसला लिया। इसके अलावा सीएम मंत्रियों से 22 और 23 जुलाई को वन-टू-वन चर्चा करेंगे।
उन्होंने मंत्रियों से साफ कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर 15 अगस्त के दिन समारोह सीमित व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ मनाना आवश्यक है। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराया जाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक न होकर प्रतीक स्वरूप हो। इनमें पारंपरिक रूप से बच्चों को बुलाए जाने और कार्यक्रम में शामिल करने की परंपरा इस वर्ष स्थगित रखी जाए।