लॉकडाउन में गाड़ी से घूमना रजनीकांत को पड़ा महंगा, एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी फिल्मों से धूम मचा चुके सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर को शेयर करने के साथ ही तमाम लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या चेन्नई से केलाम्बकम तक सफर करने के लिए रजनीकांत के पास ई-पास मौजूद था? तस्वीर में रजनीकांत ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है और सीट बेल्ट लगाई हुई है. तस्वीर को #LionInLamborghini हैश टैग के साथ शेयर किया जा रहा है.
एक तरह जहां उनके बेहिसाब फैन्स इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या रजनीकांत के पास ई-पास था जिसके जरिए वो चेन्नई से चेंगलपट्टू डिस्ट्रिक गए. रजनीकांत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी प्रॉपर्टी में घूमते नजर आ रहे हैं. जंगल में घूम रहे रजनीकांत की ये तस्वीर भी काफी पसंद की जा रही है.
बता दें कि तमिलनाडु में अभी भी सामान्य लॉकडाउन चल रहा है जो कि 31 जुलाई तक चलेगा. इस मामले में बातचीत के दौरान ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन कमिश्नर जी. प्रकाश ने कहा कि वह इस मामले की जांच करेंगे. उन्होंने कहा, “हां, आपको एक डिस्ट्रिक से दूसरे डिस्ट्रिक तक सफर करने के लिए ई-पास की जरूरत होगी.” क्या रजनीकांत ने पास के लिए आवेदन किया था? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हमें इस मामले की जांच करनी होगी. अगर आप दो या तीन मामले हमें बताते हैं तो हम इसकी विस्तृत जांच करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को सूचित करेंगे.”