तनोट माता मंदिर, जहां पाकिस्तान ने गिराए थे हज़ारों बम
भारत ऐसा देश है जहां तरह- तरह के मंदिर देखने को मिलते हैं. इन मंदिरों में कई बार चमत्कार भी होते हैं. कुछ लोग इन चमत्कार पर विश्वास करते हैं, तो कई लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसपर 1965 के यु्द्ध में पाकिस्तान ने हज़ारों बम गिराए थे, लेकिन ये सारे बम मंदिर पर गिरते ही बेअसर हो गए थे. ये मंदिर राजस्थान के जैसलमेर में स्थित तनोट राय माता का मंदिर है. तो चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी कहानी.
ये मंदिर क्यों है इतना खास?-
- तनोट माता मंदिर राजस्थान के जैसलमेर से करीब 130 किमी दूर है. इस मंदिर की बहुत मान्यता है. लोग यहां दूर- दूर से आकर माथा टेकते हैं.
- तनोट माता को आवड माता के नाम से भी जाना जाता है तथा यह हिंगलाज माता का ही एक रूप है.
- साल 1965 में भारत और पाकिस्तान का युद्ध हुआ था. युद्ध में पाकिस्तानी सेना की ओर से तनोट माता मंदिर के क्षेत्र में करीब 3000 बम गिराए गए थे, जिनमें से 450 बम मंदिर के आंगन में गिरे थे, लेकिन मंदिर के आंगन में एक भी बम नहीं फटा, जिससे मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ.
- इन बमों ने मंदिर का एक तिनका तक नहीं उखाड़ पाया. मंदिर की इमारत वैसी की वैसी रही.
- लोगों ने इसे माता का चमत्कार बताया और इसी के चलते आज भी लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है.
- अभी भी मंदिर परिसर में करीब 450 पाकिस्तानी बम आम लोगों के देखने के लिए रखे हुए हैं.