NationalNewsSports

तस्वीरों में देखिये टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम की जीत को

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराया. यह हॉकी का हमारा ओवरऑल 12वां मेडल है. दुनिया की कोई टीम ओलंपिक में हॉकी में हमसे अधिक मेडल नहीं जीत सकी है. जर्मनी की टीम 11 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो में इतिहास रचते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता. ओलंपिक में पदक को जीतने के लिए 41 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. टीम ने जर्मनी को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराया.

मैच से पूर्व संध्या में टीम इंडिया
जीत के बाद दहाड़ते टीम इंडिया के गोल कीपर
जीत के बाद गोलपोस्ट के ही ऊपर बैठ गये श्रीजेश
41 सालों बाद मिले ओलंपिक पदक जीतने के बाद खिलाडियों की आँखों से ख़ुशी के आंसू निकल पड़े
जीत के बाद विजेता भारतीय खिलाडियों को बधाई देते जर्मनी के खिलाडी
जय हो
हिप – हिप हुर्रे
जीत के बाद विजयी अंदाज में टीम इंडिया
जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ़ोन करके टीम इंडिया को बधाई दी.