Madhya Pradesh

पन्ना के खदान में मजदूर को मिला 50 लाख का हीरा

पन्ना। पन्ना मे उथली हीरा खदान में काम करते हुए मंगलवार को मजदूर आनंदीलाल कुशवाहा की किस्मत चमक गई। खदान में काम करते हुए आनंदीलाल को को 10 कैरेट 69 सेंट का जेम क्वॉलिटी का हीरा मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख के ज्यादा आंकी जा रही है। हीरा जिला हीरा अधिकारी कार्यालय में जमा करा दिया है।


जानकारी के अनुसार, सरकोहा स्थित रानीपुर गांव में निजी क्षेत्र की खदान में ये हीरा मिला है। यहां पर 9 मजदूर पार्टनर थे और एक साथ खदान में खुदाई कर रहे थे। इससे पहले भी इसी खदान से 70 सेंट का हीरा एक मजदूर को मिला था।

हीरा देखने के लिए जुटी भीड़

पन्ना के डायमंड कार्यालय में जेम क्वालिटी के इस बड़े हीरे को देखने के लिए भीड़ जुट गई। हीरा 10.69 कैरेट का है और इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख से ज्यादा आंकी जा रही है। मजदूर आनंदीलाल कुशवाह ने कहा कि वह अपने साथियों के साथ हीरा खोज रहे थे और हमें धरती माता का आशीर्वाद मिल गया।

नीलामी में रखा जाएगा हीरा


जिला हीरा अधिकारी एसएन पांडेय का कहना है कि लंबे समय बाद यह बड़ा हीरा मिला है जिसे विधिवत जमा करा दिया गया है, अब इसको नीलामी में रखा जाएगा। जो भी कीमत मिलेगी। रॉयल्टी और टैक्स काटकर पूरी राशि मजदूर को दी जाएगी।