Madhya PradeshNews

मंत्री विश्वास सारंग अनपढ़ हैं, इसलिए इनके लिए पुस्तकें भेज रहे हैं – कांग्रेस

देश की मौजूदा राजनीति में एक चलन चल गया है. देश व् राज्य की तमाम समस्याओं को पुरानी सरकार को जिम्मेदार बताने का. मौजूदा सरकारें पुरानी सरकारों को मौजूदा हालत की जिम्मेदार बताकर निकलने की कोशिश में रहते हैं. फिर चाहे वो महंगाई की बात हो या फिर देश की मौजूदा आर्थिक हालात की. केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की शिवराज सरकार के तमाम मंत्री जब तब नेहरू जी को जिम्मेदार बताते रहते हैं.

हाल ही में मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने एक बड़ा बयान देकर पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को महंगाई और बिगड़ी अर्थव्यवस्था के लिए जिम्मेदार बताया था, लेकिन इसके बाद कांग्रेस और हमलावर हो गई है. इस बीच मंत्री विश्वास सारंग के बयान से नाराज कांग्रेस ने उन्हें हिंदी वर्णमाला, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स और गणित की किताबें भेजी हैं.

दरअसल, मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को बढ़ती महंगाई को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया था. उन्‍होंने महंगाई की वजह देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को बताया था. बीजेपी सरकार के मंत्री ने देश की बदहाल अर्थव्यवस्था को लेकर कहा था कि 15 अगस्त 1947 को लाल किले से नेहरू ने जो भाषण दिया था, इसी वजह से देश की अर्थव्यवस्था खराब हुई है. इसी के विरोध में इंदौर से किताबें भेजी गई हैं. जबकि कांग्रेस का ये कदम मंत्री सारंग के बयान पर पलटवार माना जा रहा है.

कांग्रेस ने कही ये बात


मध्‍य प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल ने बताया कि मंत्री विश्वास सारंग द्वारा बढ़ती हुई महंगाई, बिगड़ती अर्थव्यवस्था के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवहरलाल नेहरू को दोषी बताया है. इस बात के विरोध में आज हिंदी वर्णमाला, बाल पोथी की पुस्तक उन्हें भेजी गई है, ताकि वो अपनी बुद्धि का विकास कर सकें. कांग्रेस ने मंत्री विश्वास सारंग के बयान को बचकाना बताया और कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें उनकी बुद्धि पर तरस आता है और ये जाहिर होता है वो फर्जी डिग्री वाले हैं और उन्हें अर्थव्यवस्था का “अ” भी नहीं आता है. इसलिए उन्हें हिंदी वर्णमाला की पुस्तक बाल बोध भेजी है, ताकि वो वर्ण माला पढ़ें और अपनी बुद्धि का विकास कर सकें. इसके साथ कांग्रेस ने कहा कि वो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री है और उन्हें तीसरी संभावित लहर की तैयारी करना चाहिए. जबकि वो बेवजह बेतुके बयान दे रहे हैं.