सरकार से जमकर सवाल पूछने वाले मीडिया संस्थानों पर आयकर विभाग के छापे
सोमवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मीडिया को संबोधित करते हैं. जहाँ वो कहते हैं कि विपक्ष उनसे कड़े से कड़े सवाल पूछे, लेकिन सरकार को जवाब देने का भी मौका दे. उसके बाद से सवाल पूछे जाने लगे कि क्या वाकई में सरकार की कार्यशैली में बदलाव आ गया है. अब तक सवालों को बाउंसर की तरह टालने वाली सरकार अब ऐसी बातें कर रही है.
यह सब बातें 2 दिन ही चलीं. आज सुबह ही दैनिक भास्कर के विभिन्न दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापे पड़ गये. इसके अलावा उत्तर प्रदेश का प्रमुख समाचार चैनल भारत समाचार के दफ्तर और कर्मचारियों के आवास पर आयकर विभाग के छापे पड़े. इस खबर लिखे के जाने तक भी आयकर विभाग के छापे चल ही रहे थे. बताया कि छापेमारी दैनिक भास्कर समूह के भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद और कुछ अन्य स्थानों पर स्थित परिसरों में की जा रही है.
विभाग या उसके नीति निर्माण निकाय से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई विभिन्न राज्यों में संचालित हिंदी मीडिया समूह के प्रवर्तकों के खिलाफ भी है. बताया जा रहा है कि दैनिक भास्कर समूह के प्रमोटरों के आवासों और कार्यालयों सहित कई टीमों द्वारा कई स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. इस छापेमारी को लेकर विपक्ष के नेता भी सरकार के खिलाफ एकसुर में बोल रहे हैं. तमाम नेताओं का कहना है कि सरकार के द्वारा यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को तोड़ने की साजिश है.
मोदी सरकार में प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को दबाया जा रहा – कमलनाथ
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘मोदी सरकार में प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का, सच को रोकने का काम शुरू से ही किया जा रहा है. अभी पेगासस जासूसी मामले में भी कई मीडिया संस्थान व उससे जुड़े लोग बड़ी संख्या में निशाने पर रहे हैं और अब सरकार की निरंतर पोल खोल रहे, सच को देश भर में निर्भिकता से उजागर कर रहे दैनिक भास्कर मीडिया समूह को दबाने का काम शुरू हो गया है.’
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अपने विरोधियों को दबाने के लिए, सच को सामने आने से रोकने के लिए ईडी, आईटी व अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग यह सरकार शुरू से ही करती रही है और यह काम आज भी जारी है. लेकिन ध्यान रखे कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही.’
बदले की भावना से की जा रही कार्यवाही – दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कहा कि आयकर विभाग के अधिकारी समूह के करीब छह परिसरों पर मौजूद हैं. इनमें राज्य की राजधानी भोपाल में प्रेस कॉम्प्लेक्स में उसका कार्यालय भी शामिल है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल का एक उदाहरण है.
इस बीच दैनिक भास्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, मानसून सत्र में दैनिक भास्कर ग्रुप पर सरकारी दबिश का मुद्दा विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया है. विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में भास्कर ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग के छापों का विरोध किया और नारेबाजी की. अख़बार ने कहा है कि, “गंगा में लाशों से लेकर कोरोना से मौतों के सही आंकड़े देश के सामने रखे. इसीलिए सरकार ने उनके ऊपर दबिश डाली है. लेकिन भास्कर में चलेगी पाठकों की मर्जी.”
भारत समाचार पर भी पड़ा है छापा
दैनिक भास्कर के साथ ही उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख टीवी समाचार चैनल भारत समाचार के यहां भी आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है.
भारत समाचार ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि गुरुवार सुबह से ही आयकर विभाग की कई टीमें चैनल के दफ्तर, संपादक ब्रजेश मिश्रा और स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के घर के साथ कई अन्य कर्मचारियों के घरों की भी तलाशी ले रहा है.