Madhya Pradesh

कोरोना संक्रमण मामलों मे 32 वें नंबर पर पहुंचा मध्य प्रदेश, तीसरी लहर की रोकथाम की चल रही है तैयारी

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने राज्य में जबरदस्त तबाही मचाई थी. हजारों लोगों की मौत हुई थी. हालात यह थे कि हर रोज हजारों की मात्रा में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे थे. फ़िलहाल प्रदेश की स्थिति देश में सबसे बेहतर बताई जा रही है. संक्रमण के मामले में राज्य 32वें नम्बर पर आ गया है.

बीते 24 घण्टे में प्रदेश में कोरोना के कन्फर्म केस केवल 12 आए हैं. जबकि एक्टिव केस 202 बचे हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय दर 97.3 प्रतिशत है. हालांकि इसके बावजूद अभी संकट टला नहीं है. एमपी में सितम्बर-अक्टूबर में तीसरी लहर की आशंका जताई की जा रही है, जिसे लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

जोरशोर से चल रहा है टीकाकरण अभियान


राज्य में टीकाकरण भी जोरों से चल रहा है. प्रदेश में 8 लाख 57 हजार 320 हेल्थ केयर वर्कर, 8 लाख 90 हजार 246 फ्रंटलाइन वर्कर, 60 वर्ष से अधिक आयु समूह के 50 लाख 66 हजार 690 व्यक्तियों, 45 से 60 वर्ष आयु समूह के 68 लाख 96 हजार 963 व्यक्तियों और 18 से 44 वर्ष आयु समूह के 01 करोड़ 14 लाख 74 हजार 334 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है.

तीसरी लहर की आशंका को लेकर हो रही हैं तैयारी


तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन, उपकरणों और दवाओं को बढ़ाने का दावा सरकार की ओर से किया जा रहा है. फिलहाल प्रदेश में 11 हजार 185 बेड उपलब्ध हैं और तीन हजार 63 नए ऑक्सीजन बेड स्थापित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 750 ऑक्सीजन बेड बढ़ाए जा रहे हैं.