फ़ोन टेपिंग कांड की पूरी लिस्ट है मेरे पास – कमलनाथ
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने हालिया फ़ोन टेपिंग कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके पास इस मामले की पूरी लिस्ट है. इस मामले को लेकर कमलनाथ ने कहा कि इस मामले में उनके पास पूरी लिस्ट है, एक दो दिन में उनके पास कुछ और नाम भी आ जाएंगे.
कमलनाथ ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि बहुत सारे लोग दुखी हैं कि इसमें मेरा नाम क्यों नहीं है? उनकी मानें तो वो इस मामले में मीडिया को आने वाले दिनों में विधिवत जानकारी दे सकते हैं.
क्या है यह पूरा मामला?
दरअसल 10 देशों के मीडिया समूह के कई पत्रकारों ने मिलकर एक खुलासा किया है जिसके तहत यह बात सामने आई है कि इजरायली कंपनी एनएसओ के स्पाइवेयर पेगासस के जरिए दुनिया भर की सरकारों ने नेताओं, मंत्रियों, जजों, पत्रकारों और प्रभावशाली लोगों की जासूसी कराई है.
फ्रांस की एक संस्था ने इस बारे में जानकारी जुटाई है कि इजरायली जासूसी नेटवर्क का इस्तेमाल भारत में भी किया गया था. भारत में जासूसी का शिकार हुए लोगों की संख्या करीब 40 है. हालांकि जासूसी किसने कराई इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.