सिंधिया और एयर इंडिया दोनों बिकाऊ, एक बिकाऊ को दूसरी संस्था बेचने की जिम्मेदारी: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए नवेले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर करारा तंज कसा है. सीएम बघेल ने कहा है कि सिंधिया और एयर इंडिया दोनों बिकाऊ हैं. एक बिकाऊ को दूसरे बिकाऊ को बेचने की जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सब कुछ बेच डालूंगा की नीति पर काम कर रही है.
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल महंगाई के विरोध में देश भर में चल रहे कांग्रेस के आंदोलन को लेकर बुधवार को नागपुर पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकारों ने जो काम किए थे, जो सार्वजनिक उपक्रम बनाए थे, केंद्र की यह सरकार उन सबको निजी हाथों में बेच रही है. चाहे वह ONGC हो, एयरपोर्ट हो, स्टील प्लांट हाे या पावर प्लांट. ये लोग ‘सब कुछ बेच डालुंगा’ की नीति पर चल रहे हैं. रोजगार के जो अवसर थे उसे खत्म किया जा रहा है. रेल बेच रहे हैं, अब तो प्लेन बेच रहे हैं.’