महंगाई बढ़ना कोई नई बात नहीं, इतना तो चलता है, शिवराज के मंत्रियों के बोल हुए आउट ऑफ कंट्रोल
भोपाल: एक तो कोरोना महामारी, दूसरा देश में महंगाई की मार से जनता परेशान है. लेकिन जनता के दुखों को कम करने के बजाए मंत्रियों के बेतुके बयान सामने आ रहे हैं. शिवराज सरकार के एक और मंत्री का विवादित बयान सामने आया है, इस बार सिंधिया समर्थन में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने लोगों से कहा है कि देश में पहली बार महंगाई नहीं बढ़ी है. इससे पहले भी बढ़ी है. महंगाई बढ़ना कोई नई बात नहीं है, सरकार ने इससे ज्यादा तो फ्री में बांट दिया है.
उज्जैन से शाजापुर पहुंचे प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने यह बयान दिया है. मंत्री जी ने आसमान छूते पेट्रोल के दामों पर सरकार का ही पक्ष लिया, उन्होंने बचाव करते हुए कहा सरकारी योजनाओं में जो पैसा खर्च होता है, उसकी वजह से ही महंगाई थोड़ी बढ़ी है. मंत्री जी के इस तरह के बेतुके बयान से जनता में रोष हैं. लगातार बढ़ती महंगाई से आम इंसान का घर चलाना दुश्वार हो रहा है. महंगाई के बोझ के नीचे गरीब जनता दबी जा रही है, लेकिन यह शिवराज के मंत्री के लिए छोटी सी बात है. जब माननीय मंत्रीजी से महंगाई को लेकर प्रश्न किया गया तो वे दूसरे किस्से गिनाते हुए बोले कि यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वस्तुओं के दाम बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि पहले किसानों की उपज औनी पौनी कीमतों में बिका करती थी, लेकिन अब अच्छे रेट्स मिलने लगे हैं. सरकार ने तो इससे ज्यादा बांट दिया है.