मँहगाई: सैमसंग ने महंगे किए अपने तीन सबसे ज्यादा पापुलर स्मार्टफोन
स्मार्टफोन कंपनियां लगातार अपने बजट स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी कर रही हैं. रेडमी (Redmi), ओप्पो (Oppo) और माइक्रोमैक्स (Micromax) के बाद अब सैमसंग के फैंस के लिए बुरी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि सैमसंग (Samsung) ने अपने तीन स्मार्टफोन्स की कीमत को बढ़ा दिया है. अब ग्राहकों को सैमसंग के सैमसंग गैलेक्सी F02s, सैमसंग गैलेक्सी M02s और सैमसंग गैलेक्सी A12 को खरीदने के लिए ज़्यादा खर्च करना होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग ने अपने इन तीनों फोन को 500 रुपये तक महंगा किया है. आइए जानते हैं कौन से फोन की कितनी बढ़ गई है कीमत.
सबसे पहले बात करें Samsung Galaxy F02s की तो इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये के बजाए अब 9,499 रुपये हो गई है.
वहीं हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy F02s के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज को ग्राहक अब 10,499 रुपये में घर ला सकेंगे.
बात करें Samsung Galaxy M02s की तो इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये से बढ़ कर 9,499 रुपये हो गई है.
सैमसंग Galaxy A12 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 14,499 रुपये हो गई है, जो कि पहले 13,999 रुपये थी.सैमसंग Galaxy M02s के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज एडिशन की कीमत को 9,999 रुपये से बढ़ा कर सैमसंग ने 10,499 रुपये कर दिया है.
Galaxy A12 की इतनी बढ़ गई कीमत
आखिर में Samsung Galaxy A12 पर नज़र डालें तो इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये से बढ़ा कर 13,499 रुपये कर दी गई है. तो अगली बार अगर आप सैमसंग के फोन को खरीदने जाएं तो इन कीमत को ज़रूर रख कर जाएं, क्योंकि अगर इनमें से कोई फोन अगर आपका भी फेवरेट है तो आपको पहले से ज़्यादा खर्च करना होगा.