शील नगर की समस्या दूर नहीं हुई तो उपचुनाव का बहिष्कार
ग्वालियर। मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले जनता भी अपने जन प्रतिनिधियों से हिसाब करने और आरपार करने के साथ उपचुनाव के बहिष्कार का मूड बना लिया है। जनता से वर्षों पहले किए वादों को पूरा नहीं करने पर जनप्रतिनिधियों और नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है। कई साल से मूलभूत परेशानियों जूझ रही जनता अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए नेताओं को सबक सीखाने की ठान ली है।
हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में पहुंचे सिंधिया समर्थक कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र स्थित बहोड़ापुर इलाके के रहवासियों ने सड़क सीवर को लेकर चुनावों का बहिष्कार किया है। दरअसल शीलनगर इलाके में रहने वाले निवासी पिछले पंद्रह सालों से सड़क, पानी और सीवर की परेशानी को हल करने के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं।
वहीं प्रशासन और अधिकारियों को कई आवेदन देने के बाद भी जब स्थानीय निवासियों को सुविधाएं नहीं मिलीं तो सब लोगों ने एकमत होकर फैसला लिया है कि वे किसी भी नेता को कॉलोनी में घुसने नहीं देंगे। वहीं रहवासियों का आरोप है कि कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चुनाव के टाइम रहवासियों से वादा किया था कि आठ दिन में सड़क बनवा देंगे, लेकिन चुनाव के बाद से लेकर आज तक एक बार भी नहीं आए हैं।आगामी उपचुनावों में वोट नहीं डालने का फैसला कॉलोनी के रहवासियों ने लिया है। कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर चुनाव बहिष्कार के बैनर और पोस्टर लगवा दिए गए हैं। फिलहाल लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है।