केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनते ही फेसबुक एकाउंट से पीएम मोदी को घेरने लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्र में मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक खुश हो गये हैं. सिंधिया के बारे में कहा जाने लगा कि पिछले वर्ष मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिराने का उन्हें इनाम मिला है. केंद्र में उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक एकाउंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने लगा.
चौंकिए नहीं, दरअसल रात को किसी ने सिंधिया का फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया. जिसके बाद उस पर कुछ पुरानी वीडियो अपलोड कर दी गयीं. जिनमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते नजर आ रहे थे. वे मोदी सरकार की कमियां गिनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो उस वक्त के हैं जब सिंधिया कांग्रेस में हुआ करते थे.
फिर क्या, सिंधिया के फेसबुक एकाउंट से इस तरह की वीडियो पोस्ट होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. खबर जैसे ही फैली, तो साइबर टीम एक्टिव हुई. दावा किया जा रहा है कि कुछ ही मिनट में हैकिंग को रोक लिया गया. इसके साथ साथ ही अपलोड वीडियो हटा दिए गए. जिस डेटा से छेड़छाड़ की गई है, वह भी रिकवर हो गया है. हालांकि, ग्वालियर पुलिस ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया है.