ग्वालियर में सिंधिया की सुरक्षा में फिर चूक
हाइवे पर राज्यसभा सांसद की कार को छोड़कर दूसरी गाड़ी की पायलटिंग करने लगी पुलिस, कई किलोमीटर बिना सुरक्षा के चले, 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड.ग्वालियर में एक बार फिर राज्यसभा सांसद सिंधिया की सुरक्षा में चूक हुई है. रविवार रात दिल्ली से ग्वालियर आ में रहे सिंधिया की कार को छोड़कर पुलिस का गाड़ी दूसरी कार की पायलटिंग करने लगी. निरावली से हजीरा IIITM तक सिंधिया बिना सुरक्षा और फॉलो वाहन के आए.
यह है पूरा मामला…
सोमवार को अन्तर राष्ट्रीय योगा दिवस पर ग्वालियर में वैक्सीनेशन के महाअभियान में शहर के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार रात दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा ग्वालियर के लिए निकले थे. लगातार उनको हर जिले में पुलिस पायलटिंग और फॉलो वाहन मिल रहा था. मुरैना की सीमा में एंट्री करते मुरैना की पायलटिंग टीम ने सिंधिया के आगे चलना शुरू किया. पुरानी छावनी के निरावली पॉइंट तक मुरैना की टीम आई तय सूचना के साथ ही यहां ग्वालियर पुलिस की एक टीम पायलट व फॉलो वाहन के साथ तैयार थी. यहां दोनों टीमों के बीच में प्रॉपर बातचीत या समन्वय नहीं होने से चूक हो गई. सिंधिया के काफिले के समय सिंधिया जैसी एक और कार गुजर रही थी. ग्वालियर पुलिस की टीम उसी कार को सिंधिया की कार समझकर पायलटिंग करने लगी. कुछ समय तक पायलटिंग की, लेकिन उसके बाद पुलिस अफसरों व जवानों को लगा कि वह गलत वाहन की पायलटिंग कर रहे हैं, पर जब तक देर हो चुकी थी. राज्यसभा सांसद का वाहन काफी आगे निकल चुका था.
9 मुरैना, 5 ग्वालियर के पुलिसकर्मी सस्पेंड
सिंधिया की सुरक्षा में चूक मामले में मुरैना और ग्वालियर पुलिस की लापरवाही सामने आई है. मुरैना के फॉलो व पायलटिंग वाहन में 9 पुलिसकर्मी थे, जबकि ग्वालियर में 5 पुलिसकर्मी थे. दोनों ने आपस में कोई बात नहीं की न ही समन्वय से काम किया. जिस कारण सभी 14 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें से 5 सब इंस्पेक्टर हैं.