पेट्रोल के बाद अब बिजली के बिल से लगेगा मध्यप्रदेश की जनता को झटका
पेट्रोल-डीजल के बाद मध्यप्रदेश में लोगों को महंगाई की एक और मार पड़ी है. राज्य के उपभोक्ताओं को अब बिजली का झटका लगने वाला है. जबलपुर हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश विधुत नियामक आयोग के प्रस्तावित टैरिफ पर से स्टे हटा लिया है. ऐसे में अब तय माना जा रहा है कि बिजली कंपनियां अब पूर्व में प्रस्तावित टैरिफ को लागू करेंगी. इसके बाद नए कनेक्शन लेने वालों के 70 फीसदी तक ज्यादा बिल चुकाने होंगे.
विधुत नियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं को नए बिजली कनेक्शन लेने, नाम परिवर्तन कराने और लोड बढ़ाने के लिए सभी प्रकार के शुल्क में करीब 67 से 70 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव रखा है. नई प्रस्तावित वृद्धि के तहत सिंगल फेज 3 किलोवाट के नए बिजली कनेक्शन के लिए मौजूदा समय में जो 600 रुपए चुकाने पड़ते हैं वह नई प्रस्तावित दरों के तहत 1020 रुपये चुकाने पड़ेंगे. यानी कुल ₹420 महंगा हो जाएगा.