रोनाल्डो ने कहा पानी पिओ, और कोको कोला को हो गया तीस हजार करोड़ का नुकसान
क्रिस्टियानो रोनाल्डो, दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबाल खिलाडियों में से एक. रोनाल्डो की गिनती दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती है. रोनाल्डो की उम्र इस समय भले ही 36 साल है पर फिल्ड में वह 20 साल के य़ुवा जैसी फुर्ती रखते हैं. वहीं हंगरी के खिलाफ अपनी टीम के यूरो 2020 के मैच से पहले पुर्तगाल के इस स्टार खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया जिससे कोका कोला कंपनी के 10 या 20 करोड़ नहीं बल्कि 293.43 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.
Cristiano Ronaldo was angry because they put Coca Cola in front of him at the Portugal press conference, instead of water! 😂
He moved them and said "Drink water" 😆pic.twitter.com/U1aJg9PcXq
— FutbolBible (@FutbolBible) June 14, 2021
दरअसल कल हंगरी और पुर्तगाल के मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. इस प्रेस कांफ्रेंस में रोनाल्डो कोच फर्नांडो सैंटोस के साथ पहुंचे. रोनाल्डो ने अपने सामने कोका-कोला की कुछ बोतलें देखकर उन्हें कैमरे के एंगल से पूरी तरह से हटाने का फैसला किया. इसके बजाय उसने पानी की बोतल उठाई और सभी को इसके बजाय ‘पानी पीने’ के लिए कहा.रोनाल्डो की हरकतों को देखकर काफी लोग हैरान रह गए. रोनाल्डो को अपने सामने कोका-कोला की बोतलें हटाते देख कोच सांतोस भी हैरान रह गए.
वहीं रोनाल्डो के इस छोटे से काम से ही कंपनी के खिलाफ कुछ माहौल स्टॉक मार्केट में बना दिया और इसका असर कंपनी की कीमत पर पड़ा. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जब यूरोप में 3 बजे के करीब स्टॉक मार्केट खुला, तो उस वक्त कोका-कोला के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी. कुछ ही देर में कोका-कोला का शेयर लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गया और इससे कोका-कोला की कीमत में करीब 4 बिलियन डॉलर यानी कंपनी यानि कंपनी को एक दिन में 4 अरब डॉलर (करीब 29,300 करोड़ रुपये) नुकसान उठाना पड़ा.