बिना वैक्सीन लगवाए पुजारी भी नहीं जा सकेंगे महाकाल के मंदिर में
उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया गया है. कोरोना काल के बीच अब मंदिर में पुजारियों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. मंदिर में प्रवेश करने के लिए उन्हें वैक्सीनेशन कराना होगा. कलेक्टर आशीष सिंह ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं.
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश में कहा है कि मंदिर में आने वाले सभी पुजारियों, पुरोहितों, प्रतिनिधियों, सुरक्षाकर्मियों, सफाईकर्मियों सहित महाकाल मंदिर समिति के करीब 236 कर्मचारियों को 28 जून तक अपना वैक्सीनेशन कराना होगा. वैक्सिनेशन करवाने वाले ही मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. आपको बता दें कि मंदिर के इन सदस्यों में से कई लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है.
गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में पुजारियों-पुरोहितों सहित करीब 450 व्यक्ति सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक मंदिर में प्रवेश करते हैं. इनमें से कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंनी कोरोना का टीका नहीं लगवाया है. लेकिन, अब कलेक्टर के आदेश के बाद 28 जून से पहले उन्हें टीका लगवाना जरुरी है.
28 से मिलने लगा श्रद्धालुओं को प्रवेश
कोरोना को लेकर बंद किए गए उज्जैन महाकाल मंदिर के पट अब आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. इसी माह की 28 तारीख से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा. एंटीजन टेस्ट की सुविधा मंदिर में ही रहेगी. इसके साथ 48 घण्टे पहले की आरटीपीसीआर की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट या वेक्सीन के सर्टिफिकेट पर ही प्रवेश मिलेगा. उज्जैन आपदा प्रबंधन की बैठक में फैसला लिया गया है कि आगामी 28 जून से महाकाल मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. साथ ही तीन अन्य मंदिर हरसिद्धि, काल भैरव और मंगलनाथ मंदिर भी महाकाल मंदिर के साथ ही जून के आखरी सप्ताह में खोले जाएंगे.