InternationalNational

गया था ट्रक में हवा भरवाने और बन गया करोड़पति….

कहते है कि किसी इंसान का भाग्य साथ दे तो वो अचानक से करोड़पति बन सकता है और ऐसा ही एक मामला सामना आया है अमेरिका से, जहां एक क्लर्क की गलति के कारण एक व्यक्ति करोड़पति बना गया और उसे एक दो करोड़ नहीं बल्कि पूरे 15 करोड़ रूपये की लॉटरी लगी है.

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के मिशिगन का रहने वाला एक व्यक्ति जिसने अपना नाम जाहिर नहीं किया है, वो अपनी पत्नी के साथ अपने ट्रक में हवा भरवाने के लिए मिशिगन के ईस्टपॉइंट में एक गैस स्टेशन पर रुक था. इस दौरान वो एयर मशीन में पैसा डालने के लिए क्लर्क के पास चेंज लेने के लिए गया था जहां उसने क्लर्क से $10 लकी 7 के स्क्रैच-ऑफ टिकट के लिए भी कहा.

इस दौरान गलती से क्लर्क ने उसे $20 का लॉटरी टिकट दे दिया.हालांकि, बाद में क्लर्क ने उसे वह लॉटरी टिकट वापस करने के लिए कहा लेकिन उस व्यक्ति ने उसे वापस नहीं दिया और अपने पास रख लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति ने कहा,”क्लर्क ने मुझे गलती से $20 का टिकट दे दिया. उसने मेरे लिए इसे एक्सचेंज करने की पेशकश की, लेकिन किसी चीज ने मुझे इसे रखने के लिए कहा.”

वहीं मंगलवार को जब लॉटरी के परिणाम घोषित हुए तो व्यक्ति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि उसे 15 करोड़ की लॉटरी लगी वो भी उस टिकट पर जिसे उसने एक गलती से लिया था. इस व्यक्ति ने आगे कहा कि उसे इस बात की खुशी है कि उसे टिकट रखने का फैसला लिया. इस टिकट के कारण वो मालामाल हो गया.

भले ही इस व्यक्ति से अपना नाम नहीं बताया है लेकिन उसने साफ किया है कि वो इन पैसे से अपना एक घर खरीदेगा जिसका सपना वो कई सालों के देख रहा था. इस व्यक्ति ने अपने एकमुश्त राशि लेने का फैसला लिया, इसीलिए उसे पूरी राशि नहीं मिलेगी बल्कि $1.3 मिलियन का भुगतान होगा.