कमलनाथ की टीम करेगी गुना घटना की जांच
भोपाल। गुना में दलित परिवार के साथ बर्बर पुलिसिया कार्रवाई और जहर पीने के मामले को लेकर प्रदेश में हड़कंप मच गया है। प्रदेश की शिवराज सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है।
कमलनाथ ने घटना की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सात सदस्यों का दल बना दिया है। यह टीम गुना जाकर पूरे मामले की पड़ताल करेगी। कमलनाथ ने इस टीम में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, रामनिवास रावत,जयवर्धन सिंह, फूल सिंह बरैया, सुरेंद्र चौधरी, हीरालाल अलावा और विभा पटेल को शामिल किया है। यह टीम मौके पर पहुंचकर इस बात की पड़ताल करेगी कि आखिर घटना घटने का मूल कारण क्या था। इन तमाम पहलुओं पर टीम जांच कर कांग्रेस को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कमलनाथ ने जांच टीम में एससी, एसटी,एससी, ओबीसी वर्ग के नेताओं को शामिल किया है, ताकि वह बारीकी से हर मामले की पड़ताल कर सकें। घटना को लेकर कांग्रेस, बीजेपी को पूरी तरह घेरने की तैयारी है।
जांच टीम ने अपने सवालों में कई बिंदुओं को शामिल किया है-
-घटना के लिए कौन जिम्मेदार
-किसके इशारे पर पूरी कार्रवाई हुई.
-किस-किस का दबाव पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पर था
-लापरवाही के कारण कौन-कौन से थे
-कौन-कौन से अधिकारी और कर्मचारी पूरे मामले में दोषी हैं.
- पीड़ित परिवार की व्यथा क्या है
- पीड़ित परिवार की आर्थिक और सामाजिक परिस्थिति कैसी है राहुल के ट्वीट का असर
घटना पर राहुल गांधी के ट्वीट के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है। एक दिन पहले तक प्रदेश सरकार पर आक्रामक तेवर दिखाने वाले कमलनाथ ने टीम सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
48 घंटे में देंगे रिपोर्ट
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जांच टीम शुक्रवार को गुना पहुंचेगी और सभी पहलुओं पर पड़ताल कर अगले 48 घंटे के अंदर पीसीसी को अपनी रिपोर्ट देगी। कांग्रेस पार्टी की कोशिश है इस पूरे मामले में बिना देर किए हकीकत सामने लायी जाए ताकि किस स्तर पर सरकार फेल साबित हुई है उसका खुलासा किया जा सके।