हिन्दू महासभा के लोगों ने 108 लोगों की अस्थियां बहाकर मुक्ति दिलाई
ग्वालियर: ग्वालियर के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में बीते एक साल में 108 ऐसे लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है. जिनकी अस्थियां लेने तक कोई नहीं आया. कोविड से इनकी मौत क्या हुई, अपनों ने ही मुंह मोड़ लिया. जीवन के आखिरी दौर में अपनों के ठुकराए इन मृत आत्माओं को मोक्ष दिलाने के लिए नगर निगम और हिंदू महासभा ने मंगलवार को सोरो पहुंचकर अस्थि कलश गंगा में विसर्जित किए. अब बुधवार को हिंदू महासभा भवन में इन मृत आत्माओं को पूरा मोक्ष दिलाने गंगा पूजन और हवन किया जाएगा.
कोरोना महामारी के दौरान शहर में संक्रमण से मृत हुए कई नागरिकों के परिजन उनके अस्थि कलश तक लेने लक्ष्मी गंज मुक्तिधाम नहीं आए. अस्थि लेना तो दूर की बात है. यहां नाम पते तक गलत लिखाकर कर गए थे. कुछ एड्रेस पर नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे भी तो पता लगा कि इस नाम पता का कोई व्यक्ति कभी यहां रहता ही नहीं था. इसके बाद नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के कहने पर इन सभी मृत नागरिकों की अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर उनको मोक्ष् दिलाने के लिए नगर निगम ने पहल की. इसके लिए सामाजिक संस्थाओं से मदद मांगी गई. इस पुण्य कार्य में हिंदू महासभा ने सहयोग किया.