26 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण पड़ेगा दिखाई
साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को लगने वाला है. यह करीब 7 फीसदी बड़ा दिखाई देगा. आकार के के अलावा इसमें अन्य दिनों के मुकाबले चमक भी अधिक होगी.
इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 2 मिनट की है. इस दौरान 14 मिनट का पूर्ण चंद्र ग्रहण रहेगा और 2 घंटे 23 मिनट तक आंशिक चंद्र ग्रहण रहेगा. चांद खून जैसा लाल रंग का दिखाई देगा. साल 2021 में दो बार चंद्र ग्रहण लगना है. पहला 26 मई को और दूसरा 19 नवंबर को लगेगा. 26 मई को लगना वाला चंद्रग्रहण पूरे भारत में नहीं देखा जा सकेगा, क्योंकि ग्रहण का आरंभ जब होगा उस समय देश में दिन निकला होगा.
इसे ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ हिस्से, पश्चिम दक्षिण अमेरिका, प्रशांत और दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे अच्छी तरह से देखा जाएगा. भारत की बात करें तो चंद्रमा पूर्वी क्षितिज से नीचे होगा, जिसके कारण देश के कई हिस्सों में ब्लड मून नहीं दिखेगा. इसके सूतक का विचार भी पूरे देश में नहीं होगा. जिन जगहों पर ग्रहण दिखेगा, वहीं पर सूतक का विचार किया जाएगा.
जानिए तिथि और समय
पहला चंद्रग्रहण 26 मई, दिन बुधवार को लग रहा है. इसकी शुरुआत रात 8:47 बजे से हो जाएगी और रात 1:49 बजे खत्म होगा. खगोलशास्त्रियों की मानें तो चंद्र ग्रहण के दौरान अमेरिका में 14 मिनट तक ब्लड मून का अद्भुत नजारा दिखेगा.
चांद लाल रंग में क्यों दिखाई देगा
जब चांद धरती की परछाई के पीछे पूरी तरह से ढक जाएगा तब इस पर सूरज की कोई रोशनी नहीं पड़ रही होगी. यह अंधेरे में चला जाएगा. लेकिन चांद कभी पूरी तरह से काला नहीं होता है. यह लाल रंग का दिखने लगता है. इसलिए कई बार पूर्ण चंद्र ग्रहण को लाल या खूनी चांद भी कहते हैं.
कैसे देखें चंद्रग्रहण
सूर्य ग्रहण के मुकाबले चंद्र ग्रहण हानिकारक नहीं होता है. आप चाहें तो इसे नंगी आंखों से देख सकते हैं. यदि आपके पास टेलिस्कोप हो, तो इस रोचक और दिलचस्प आकाशीय घटनाक्रम के बेहद खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं. यह आपके लिए सबसे अलग अनुभव होगा. आप चाहें तो इसे सोलर फिल्टर वाले चश्मों से भी देख सकते हैं.