आज इन शहरों में हो सकती है बूंदाबांदी
ग्वालियर: अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान को अब कमजोर होते हुए देखा जा सकता है. अब इस समय वातावरण में नमी कम होने लगी है. जी दरअसल बादल छंटने के कारण बीते शुक्रवार को पूरे मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दायर हुई है. बीते शुक्रवार को भोपाल में अधिकतम तापमान गुरुवार के मुकाबले पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ गया. वहीं मौसम विज्ञानियों की माने तो आज यानी शनिवार और कल यानी रविवार को भी तापमान बढने की संभावना है.
वहीं बीते दिनों ही हुई बारिश से अभी वातावरण में कुछ नमी रहने के कारण दोपहर बाद आांशिक बादल छाने के साथ ही भोपाल, इंदौर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती हैं. हाल ही में मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा का कहना है कि, ”शुक्रवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्रीसे. दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्रीसे. कम रहा, लेकिन गुरुवार के अधिकतम तापमान (34.7 डिग्रीसे।) से 5.1 डिग्रीसे. अधिक रहा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बढ़े. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 41 डिग्रीसे. तापमान रायसेन में दर्ज किया गया था.’
वहीं उनके अलावा मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला का कहना है कि, ”तूफान टोकते कमजोर पड़ गया है. इस समय वह पूर्वी उत्तर प्रदेश पर ऊपरी हवा के चक्रवात के रूप में मौजूद है. इस चक्रवात से पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर कर्नाटक तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है.” इसके अलावा उन्होंने कहा, ”आज यानी शनिवार को तूफान के और कमजोर पड़ने के आसार हैं.”