पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन बारिश आते ही कोविड वार्ड पानी से भर गया
एक कहावत तो आपने सुनी पैसे को पानी की तरह बहाना. राजगढ़ में भी यही हुआ. एक कोविड स्पेशल वार्ड बनाया गया. पैसा पानी की तरह बहाया गया. लेकिन जब बरसात आई तो कोविड वार्ड भी पानी से भर गया.
तूफान ताऊ ते के कारण मध्य प्रदेश में भी कई जगह बारिश हो रही है. लेकिन राजगढ़ में ज़रा सी बारिश में यहां ज़िला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में छत से इतना पानी टपका कि पूरे वार्ड में भर गया. ये कोविड वॉर्ड 80 लाख रुपये खर्च करके बनाया गया था. अब मामले की जांच एक कमेटी कर रही है. जिसे पहली ही नज़र में यहां की सारी पोल नज़र आ गयी.
राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार ने पूरे मामले की जांच के लिए एडीएम कमल नागर के नेतृत्व में जांच टीम बनायी. टीम ने जब मौके पर जाकर जायजा लिया तो उसे पहली ही नजर में निर्माण कार्य में हुई असलियत समझ आ गयी. वॉर्ड तैयार होने में 80 लाख रुपये खर्च भी हो गए और काम सबके सामने है. टीम अब रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी. शुरुआती तौर पर जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लेने, मेंटेनेंस कराने और पेमेंट रोकने समेत पेनाल्टी लगाने की सिफारिश करने की तैयारी कर ली है.