नवजात बच्चे का हाथ कुतर गया चूहा, अस्पताल प्रशासन सोया रहा
इन्दौर आज कल खूब चर्चा में में है. ज्यादातर चर्चा अस्पतालों की बदइंतजामी की हैं. पिछले कई बार चर्चा में रह चुका यशवंत राव होलकर हॉस्पिटल में फिर एक बार अपनी लापरवाही के कारण चर्चा में है.
यहां चूहे द्वारा नवजात बच्चे को कुतर कर घायल करने की घटना सामने आई है. इस मामले के सामने आने के बाद एमवाय प्रबंधन पर कई सवाल खड़े किया जा रहे है. पूरे मामले में अधीक्षक द्वारा घटना की जांच के लिए तीन सदस्य टीम बनाई गई है जो कि आपनी जांच रिपोर्ट तीन दिनों में सौपेंगी.
आपको बता दें कि इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में प्रबंधन की लापरवाही से नवजात बच्चों के शरीर पर चूहें द्वारा घायल करने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी नवजात बच्चों व शवों के साथ भी आमानवीय घटनाएं सामने आ चुकी है.
मां गई तब पता चला
दरअसल बच्चा प्री-मैच्योर था. उसका वजन भी करीब 1.4 किलो है. उसकी देखरेख के लिए नर्सरी में वार्मर पर रखा गया था. नर्सरी में सिर्फ मां को ही वहां जाने की अनुमति होती है. जब बच्चे की मां सोमवार सुबह उसे दूध पिलाने गई तो मामला सामने आया. बच्चे की हाथों की उंगलियों को चूहों ने कुतर दिया था.