अजीब बयानों से सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा का एक और बयान, कहा गौ मूत्र का अर्क पीजिए, नहीं होगा फेफड़ों में इन्फेक्शन
जब से कोरोना आया है तब से भारतीय जनता पार्टी के सांसद व विधायक डॉक्टर बनकर अलग-अलग सुझाव दिए जा रहे हैं. सुझाव भी ऐसे, जिनका कोई सिर – पाँव नहीं होता है. ये लोग कोरोना के ऐसे ऐसे इलाज सूझा रहे हैं, जिनको डॉक्टर अपनाने से साफ मना करते हैं. कई सुझावों पर तो डॉक्टर्स ने यहां तक कहा कि ऐसा करने से आपकी जान तक जा सकती है. लेकिन इसके बावजूद वो अपने अंदर का डॉक्टर बाहर निकालकर कोरोना से बचने के इलाज बता रहे हैं.
अपने अजीबो गरीब बयानों से सुर्खियों में रहने वाली सांसद साध्वी प्रज्ञा का एक और अजीबो-गरीब बयान सामने आया है. बीजेपी सांसद ने कहा है कि गौ मूत्र अर्क लेने से दूर फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि, ”मैं स्वयं गोमूत्र लेती हूं इसलिए मुझे कोई दवाई नहीं लेनी पड़ रही है. कोरोना भी नहीं हुआ.’ उन्होंने सभी को ऐसा करने की सलाह दी और कहा कि सभी को देशी गाय पालनी चाहिए. वहीं उनका एक ट्वीट भी सुर्खियों में जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका पूरा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है.
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि देसी गाय सभी को पालना चाहिए. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि वे 1 करोड़ पौधारोपण करेंगी. साध्वी ने कहा कि हर व्यक्ति पीपल, बरगद और तुलसी के पौधे लगाएं तो अतिरिक्त ऑक्सीजन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंब ठाकुर संत नगर क्षेत्र में 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर डॉ हेडगेवार अस्पताल को दान करने पहुंची थीं. वहीं को उनका एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके भोपाल आवास का पूरा कोरोना पॉजिटिव है. उन्होंने यह ट्वीट 1 मई को जारी किया था.