भेल कारखाने में हुआ कोरोना विस्फोट, 500 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव
भोपाल में कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां भेल कारखाने में काम करने वाले 500 कर्मचारी एक साथ संक्रमित निकले हैं. इसे देखते हुए बुधवार से अगले 4 दिन तक भेल कारखाना बंद करने का सरकार ने फैसला किया है.
एक दिन में इतने ज्यादा केस आने के बाद भेल कारखाने में 13 से 16 मई तक कामकाज नहीं होगा. सिर्फ ऑक्सीजन प्लांट यूनिट चालू रहेगी. यहां वाले स्टाफ को खास सावधानी बरतते हुए काम करना होगा. भेल में 8 से 10 हजार कर्मचारी काम करते हैं. अब तक कोरोना से 5000 संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 100 की जान जा चुकी है.