कोरोना से जारी युद्ध में अब आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सकों की भी ली जाएगी मदद
प्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सकों से भी कोरोना के खिलाफ युद्ध में उतारा जाएगा. अब कोरोना के इलाज में ये भी अपना योगदान दे सकेंगे. सरकार की ”वैद्य आपके द्वार योजना” के तहत इनकी मदद लेगी.
आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सक फिलहाल टेलीमेडिसिन के जरिये कोरोना मरीजों की मदद करेंगे. वीडियो कॉल के जरिये काउंसलिंग करने के साथ परामर्श इन्हें परामर्श दिया जाएगा. इसके बाद ये लोगों की मदद करेंगे. सरकार के इस कदम से एलोपैथी डॉक्टर्स की कमी कुछ हद तक दूर होगी. इस काम के लिए इन्हें जरूरी मानदेय भी दिया जाएगा.
क्या है वैद्य आपके द्वार योजना
कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश सरकार ने आयुष विभाग की सेवाओं को नए स्वरूप में लाने का प्रयास किया है. अब आयुषक्योर मोबाइल ऐप के माध्यम से लोगों को घर बैठे आयुष चिकित्सक की सेवाएं दी जाएंगी. आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया था कि इस ऐप में कई आयुर्वेद चिकित्सक जुड़े हैं और यूनानी व होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी ऐप से जोड़ा जा रहा है. इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति चिकित्सकीय मदद डॉक्टर से ले सकेगा.