ऑक्सीजन का चारो तरफ मचा कोहराम
ग्वालियर: अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय के मेडिसिन आईसीयू सहित अन्य अस्पतालों में शुक्रवार की शाम ऑक्सीजन खत्म हो जाने अफरा-तफरी मच गई. जेएएच के मेडिसिन आईसीयू में मरीजों को आनन-फानन में मुख्य भवन (पत्थरवाली बिल्डिंग) में शिफ्ट किया गया. इस दौरान ऑक्सीजन न मिलने से रात 11.30 बजे नया बाजार निवासी राजकुमार बंसल (65) और आपागंज निवासी फुंदन हसन (75) की मौत हो गई.
हसन हार्ट पेशेंट थे और बंसल को फेंफड़ों में संक्रमण था. यहां कुल 60 मरीज थे। इनमें से 52 को शिफ्ट किया गया. इनमें से कुछ को ऑक्सीजन सुविधा वाली एंबुलेंस मिली तो कुछ को परिजन अंबु बैग के सहारे ले गए. शहर में सरकारी और निजी 80 अस्पताल हैं. इनमें रोजाना 3 हजार सिलेंडर ऑक्सीजन की खपत होती है. इन अस्पतालों में 2055 मरीज भर्ती हैं. इनमें 1009 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.