जरुरत न हो तो अस्पताल में भर्ती होने न जाएं, – मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
कोरोना काल में मरीजों को जरूरी ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. पूरे प्रदेश में लोग अपने मरीजों के लिए ICU बेड की मांग कर रहे हैं. कहीं बेड मिलने से लोग दम तोड़ रहे हैं तो कहीं ऑक्सीजन की कमी सांसों की डोर को काट रही है. ऐसे में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने ज्ञान दिया है. कहा है कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो हॉस्पिटल में भर्ती होने न जाएं. कांग्रेस ने मंत्री को आड़े हाथों लिया है.
अब मंत्री प्रद्युमन सिंह को कौन बताए कि जब जिंदगी और मौत के बीच जंग हो और मौत नजदीक आते दिखे तो इंसान में धैर्य नाम जैसी कोई चीज नहीं बचती. जिंदगी बचाने के लिए हर व्यक्ति आखिरी दम तक कोशिश करता है.
क्या कहा है ऊर्जा मंत्री तोमर ने
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि यह बात सही है कि महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसमें लोगों को धैर्य और संयम रखना होगा. यदि बहुत ज्यादा आवश्यक नहीं है तो अस्पतालों की तरफ रुख ना करें. अनावश्यक तौर पर ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन को अपने पास जमा न करें. कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य है तो लोग घरों में ही आइसोलेट रहें, ताकि जो वास्तविक जरूरतमंद मरीज है उसे बिस्तर मिल पाए.
इंदौर में अरविंदो मेडिकल कॉलेज द्वारा बेड फुल का बोर्ड लगाने के सवाल पर कहा कि एक-दो जगह ही ऐसी स्थिति है बाकी जगह हालात सामान्य हैं. लोगों को बेड भी मिल रहे हैं. सरकार लगातार बेड की संख्या, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने में लगी हुई है.
मंत्री जी के जिले में ही ओडिशा से आएगी 5 टैंकर ऑक्सीजन
मंत्री जी को शायद पता नहीं है कि प्रदेश के किसी भी हॉस्पिटल में इस वक्त आईसीयू बेड नहीं मिल रहा है. रेमडेसिविर की तो बात ही छोड़िए. ऑक्सीजन सिलेंडर के लोग परेशान हो रहे हैं. मंत्री तोमर के ही जिले में कांग्रेस के विधायक ने 5 गैस टैंकर ओडिशा से लाने की बात कही है. उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर से परमिशन भी मांगी है.