भोपाल के कई निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर
देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से ऑक्सीजन की जबरदस्त किल्लत है. वहीं भोपाल में भी कई प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन का बैकअप खत्म होने की कगार पर है. सैकड़ों कोरोना संक्रमित मरीजों की जान खतरे में है.
इधर, शहर के ग्रीन सिटी हॉस्पिटल में कुछ ही घंटों की बची है. इस वजह से वहां भर्ती 25 मरीजों की जान पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को मरीज को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कह दिया है. जानकारी के मुताबिक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल में 80 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है, लेकिन फिलहाल वहां महज 50 सिलेंडर उपलब्ध हैं. इसके अलावा 7 सिलेंडरों की व्यवस्था की जा रही है. इसस मरीजों को जिससे डेढ़ घंटे तक ऑक्सीजन मिल सकेगी.
लगातार बना हुआ है खतरा
बता दें, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल के मैनेजर डॉ. रवि सक्सेना ने ADM और CMHO को ऑक्सीजन की कमी की जानकारी दे दी है. डॉ. रवि सक्सेना ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी है. अभी फिलहाल 7 सिलेंडर की गाड़ी आ रही है. प्रशासन ने 8 सिलेंडर रोज देने की बात की है, लेकिन यह सिलेंडर पूरे दिन भर नहीं चल पाएंगे. क्योंकि, रोजाना करीब 80 सिलेंडर की आवश्यकता रहती है.
प्रशासन को दे दी गई है जानकारी- सक्सेना
सक्सेना ने कहा कि प्रशासन को बता दिया गया है. मरीजों को भी दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने के लिए कहा गया है, क्योंकि यदि समय रहते सिलेंडर नहीं मिले तो मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है. अभी फिलहाल कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन हमारे पास है. इन सिलेंडरों के आने के बाद भी जरूरत हमें पड़ेगी. बार-बार प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है, क्योंकि हमारे अस्पताल में कोरोना के 39 मरीज भर्ती हैं. इनमें से कई गंभीर हैं, जिनको ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.