160 फिट गहरे बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की बच्ची, 14 साल के लड़के ने बचाया
शिवपुरी के खनियांधाना के ग्राम देवरी में एक 18 माह की बच्ची बोरवेल में गिर गई. ग्रामीण पुलिस-प्रशासन को ख़बर देने से पहले ही उसे बचाने के लिए जुट गए थे. गहरे बोरवेल से बच्ची की आवाज आ रही थी. इसलिए ग्रामीणों का अनुमान था कि बच्ची ज्यादा नीचे नहीं गई. तब पड़ोस के रहने वाले 14 वर्षीय लड़के ने हिम्मत दिखाते हुए खुद बोरवेल में उल्टा घुसा और बच्ची को बचाकर ले आया.
गहरा था बोरवेल
घरवालों ने एक दिन पहले ही 9 इंची व्यास का 160 फीट गहरा बोर कराया था. यह शुरुआत में लगभग एक फुट चौड़ा था, इसलिए कुछ ही दूरी तक 14 साल के बच्चे को नीचे उतारने का जोखिम उठाया गया. लड़के पैर पर रस्सी बांधकर उसे उल्टा लटकाकर बोरवेल में डाला गया था.
कैसे गिरी बच्ची?
बोर लगभग 160 फीट गहरा था. सुरक्षा के लिए इसे ढंक दिया गया था. शनिवार को किसी ने बोरिंग के मुंह पर रखीतस्सल (तगारी) हटा दी थी. तभी पड़ोसी सौरभ लोधी ने बताया कि सुबह बच्ची के दादा उसे हटाकर कपड़ा से दोबार ढंकने का प्रयास कर रहे थे. तभी संस्कृति पुत्री धर्मेंद्र उम्र डेढ़ साल घर के पास खेल रही थी. दादा का ध्यान बंटा तभी खेलते हुए वह उसमें गिर गई. उस समय सभी ग्रामीण आसपास ही थे. बच्ची की रोने के आवाज सुनकर मदद के लिए आगे आ गए.