अब सीहोर में भी लगा 21 अप्रैल तक का लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने अब कई शहरों को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है. अभी तक कुछ हद तक यह बड़े शहरों तक ही सीमित था. लेकिन अब यह छोटे शहरों में भी बड़े स्तर पर फैल रहा है.
सीहोर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने कलेक्ट्रेट में बैठक ली. जिसके बाद जिले में 21 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सुविधाएं ही जारी रहेेंगी. वहीं बैठक के बाद मंत्री सारंग ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया
सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल रात 10 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 तक जिले नगरीय क्षेत्र में कोरोना कर्फ़्यू रहेगा. सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल होने कलेक्टेट पहुचे थे जहां बैठक के बाद विश्वास सारंग ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को थामने के उद्देश्य से जिले में 6 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया है. हालांकि इस दौरान आकस्मिक सेवा जारी रहेगी. बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया और ऑक्सीजन सहित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया।.