10 वीं 12 वीं की परीक्षाओं को लेकर सरकार आज ले सकती है बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने कड़े फैसले लेना शुरू कर दिए हैं. अब तक कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं को ओपन बुक से कराने का फैसला लिया गया है. लेकिन मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अभी भी संशय में है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षा को आयोजित कराने को लेकर फैसला लिया जाएगा.
अधिकारिक सूत्रों की मानें तो प्रदेश सरकार 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों की डेट आगे बढ़ा सकती है. क्योंकि जिस तरह से प्रदेश में हर दिन कोरोना के नए मरीज आ रहे हैं, उसे देखते हुए परीक्षा समय पर आयोजित कराना असंभव लग रहा है. इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड द्वारा कोरोना की स्थितियां सामान्य होने तक परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है.
30 अप्रैल से 10वीं और एक मई से आयोजित होनी हैं 12वीं की परीक्षाएं
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही जारी किया जा चुका है. जिसके मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक मई से आयोजित की जाएंगी. वहीं, प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 17 अप्रैल से प्रस्तावित हैं.