आपकी शादी से कमाई का अवसर निकाल लिया भोपाल नगर निगम ने
राज्य में महंगाई सातवें आसमन पर पहुँचती जा रही है. ऐसे में मौका देखते हुए भोपाल नगर निगम ने भी अपनी दरों में इजाफा किया है. अब शादी के पंजीयन शुल्क में 8 गुना बृद्धि की गई है. नगर निगम ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है.
निगम के मुताबिक विवाह पंजीयन शुल्क पहले 130 रुपए निर्धारित था. जिसमें से 30 रुपए सांख्यिकी विभाग को जाता था. वहीं 100 रुपए नगर निगम के हिस्से में आते थे। इसमें प्रशासकीय व्यय, स्टेशनरी एवं कंप्यूटर का खर्च शामिल है. नगर निगम ने अब यह पंजीयन शुल्क 1100 रुपए कर दिया है. इसके अलावा 500 रुपए लेट फीस अलग से देय होगा. यह लेट फीस प्रति वर्ष के हिसाब से लगाई जाएगी.
लेट फीस के साथ भी हो सकेगा पंजीयन
इसकी अधिकतम सीमा भी 5000 रुपए तय की गई है. निगम ने नोटिस में बताया कि निगम द्वारा किए जा रहे व्यय को ध्यान में रखते हुए यह बढ़ोत्तरी की जा रही है. यह नियम 2021-22 में विवाह पंजीयन के लिए लागू हो जाएगा. बता दें कि इससे निगम को अपनी आय बढ़ने की उम्मीद है. इस नए शुल्क के बाद निगम द्वारा विवाह पंजीयन में खर्च होने वाली राशि की भरपाई पूरी हो पाएगी.