मुरैना मिनी स्मार्ट सिटी बनाने पर फोकस रहा इस बजट में
नगर निगम ने मुरैना शहर को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने पर फोकस किया है. इसके लिए नए बजट में 13.5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इसमें शहर के खास इलाकों को चिह्नित कर उन्हें विकसित किया जाएगा. मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में मुरैना की पुरासंपदा को संरक्षित करने से लेकर उसे सैलानियों के लिए तैयार करने का काम किया जाएगा. मुरैना की विश्व प्रसिद्ध गजक को नई ऊंचाईयां देने के लिए दिवाली बाद मीठोत्सव का बड़ा आयोजन किया जाएगा.