ग्वालियर नगर पालिका निगम का वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये बजट हुआ तैयार। जानिए कहाँ खर्च होगा कितना पैसा।
मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 97 के अंतर्गत नगर पालिक निगम ग्वालियर का वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये बजट तैयार किया गया है। बजट के मुख्य बिन्दु निम्नानुसार हैः-
वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में राजस्व मद में 611,72,86,000/ (छह सौ ग्यारह करोड़ बहत्तर लाख छियासी हजार)रू. की आय तथा 5,33,90,24,000/-(पांच सौ तैतीस करोड़ नब्बे लाख चैबीस हजार) रू. के व्यय का आंकलन किया गया है। इस प्रकार राजस्व मद में व्यय पर आय का आधिक्य रू. 77,82,62,000/-(सतत्तर करोड़ बियासी लाख बासठ हजार) रू. है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में पंूजीगत मद में 678,38,20,000/-(छह सौ अठहत्तर करोड़ अड़तीस लाख बीस हजार) रू. की आय तथा 737,35,04,000/-(सात सौ सैतीस करोड़ पैंतीस लाख चार हजार) रू. के व्यय का प्रावधान रखा गया है। इस प्रकार पूंजीगत मद में आय पर व्यय का आधिक्य रू. 58,96,84,000/- (अटठावन करोड़ छियानवे लाख चैरासी हजार) है।
इस प्रकार कुल बजट पूंजीगत तथा राजस्व मद में कुल 1290,11,06,000/-(बारह सौ नब्बे करोड़ ग्यारह लाख छह हजार) रू. का प्रस्तुत किया गया है जिसमें स्वयं के स्त्रोतों से आय का 5 प्रतिशत अर्थात रू. 17,87,64,200/- (सत्रह करोड़ सतासी लाख चैसठ हजार दो सौ) संचित निधि में रखने का प्रावधान किया जाकर शुद्ध 98,13,800/- (अन्ठानवे लाख तेरह हजार आठ सौ) रू. आधिक्य का बजट प्रस्तुत किया गया है।
नगर पालिक निगम ग्वालियर के वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में आत्मनिर्भर ग्वालियर के लिये तैयार किये गये पंचवर्षीय रोडमेप के प्रावधानों को मूर्त रूप दिये जाने हेतु योजना तैयार की गई है।
पर्यावरण एवं स्वास्थ्य
स्लाॅटर हाउस का आधुनिकीकरण।
मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग।
वाटर फाॅगर मषीन के माध्यम से वायु गुणवत्ता सुधार।
वृक्षारोपण में वृद्धि के लिये धनराशि की व्यवस्था हेतु वृक्ष काटने के शुल्क में बढ़ोतरी।
ठोस अपशिष्ट कलेक्शन हेतु नवीन इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रय।
ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण।
मुख्य मार्गो को डस्ट फ्री किया जाना।
रोड साइड ग्रीनपेच निर्माण ।
नई सुविधाऐं
नाईट चैपाटी निर्माण ।
पार्को का उन्नयन, कैन्टीन व खेल उपकरणों की व्यवस्था।
हाॅकर्स जोन की व्यवस्थाओं मंे सुधार किया जायेगा।
जलकर तथा सीवर की आई.डी. को संपत्तिकर की आई.डी. से एकीकृत किया जाकर उपभोक्ता को समस्त प्रकार के कर/शुल्क पोर्टल पर जमा करने की सुविधा ।
निकाय द्वारा संचालित समस्त विवाह वाटिका/सामुदायिक भवन आदि की ई-नगर पालिका द्वारा बुकिंग की व्यवस्था।
सामाजिक क्षेत्र
मुक्तिधाम/शवदाह गृहों का उन्नयन।
पंजीकृत हाॅकर्स को स्मार्ट कार्ड से भुगतान की सुविधा।
आत्मनिर्भर ग्वालियर
विज्ञापनो से आय में वृद्धि।
बेहतरी प्रभार लागू किया जाकर उसी क्षेत्र में नवीन सड़क निर्माण एवं अन्य सुविधाऐं।
अधोसंरचना विकास
सड़क निर्माण हेतु राशि में बढ़ोतरी ।
सुविधायुक्त बस स्टैण्ड का निर्माण ।
रोजगार सृजन
पैकेज्ड वाटर के प्लांट की स्थापना तथा एन.यू.एल.एम. समूहों के माध्यम से विक्रय कर रोजगार सृजन ।
*विद्युत् *
सोडियम स्ट्रीट लाईट का एल.ई.डी. में परिवर्तन ।
विद्युत जनरेशन हेतु सोलर माॅडल का विकास।
जलप्रदाय एवं सीवर
नवीन डी.एम.ए. (डिस्ट्रिक्ट मीटरिंग एरिया) का क्रियान्वयन।
जलप्रदाय एवं सीवर प्रणाली का विस्तार ।
चंबल नदी से जल परिवहन ।
सामाजिक न्याय
दीनदयाल रसोई के नये केन्द्र खोले जायेंगे। दीनदयाल एक्सपे्रस अंतर्गत एक नवीन एक्सप्रेस प्रारंभ ।
रैन बसेरा केन्द्रों पर सुविधाऐं बेहतर की जायेंगी।
खेल
विशेषज्ञ संस्थाओं के माध्यम से खेल प्रतिस्पर्धाओं का मानक स्तर पर आयोजन।
खेल प्रतिस्पर्धाओं में कैन्टीन व विज्ञापन के माध्यम से आय का सृृजन।