ग्वालियर में कोरोना वैक्सीन क्या खत्म होने वाली है
ग्वालियर: ग्वालियर जिले में कोरोना वैक्सीन खत्म होने वाली है. पिछले सात दिन से को-वैक्सीन और करीब 16 दिन से कोविशील्ड के डोज जिले को नहीं मिले हैं. शनिवार को 62 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा. इसके लिए कोविशील्ड के 6710 डोज और कोवैक्सीन के 4950 डोज केंद्राें को दिए गए हैं. इतने डोज भी इसलिए बच गए, क्योंकि गुरुवार को 10440 को वैक्सीन का डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें महज 5130 ने वैक्सीन लगवाई थी.
अब चिंता की बात यह है कि जिले में सबसे ज्यादा कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है, जबकि जिला वैक्सीन स्टोर में कोविशील्ड का एक भी डोज नहीं बचा है. रविवार और मंगलवार को अन्य टीकाकरण कार्यक्रम के चलते वैक्सीन नहीं लगाई जाती, जबकि सोमवार को होली के चलते वैक्सीन नहीं लगेगी. ऐसे में यदि मंगलवार तक जिले में वैक्सीन नहीं आई, तो वैक्सीनेशन कार्यक्रम का प्रभावित होना तय है.